हरदोई में खाटू श्याम मंदिर का वार्षिकोत्सव, धूमधाम से मनाया जाएगा चतुर्थ स्थापना दिवस, अगले साल 27 जनवरी को निशान यात्रा और 29 को होगी भव्य भजन संध्या
हरदोई में खाटू श्याम मंदिर का वार्षिकोत्सव, धूमधाम से मनाया जाएगा चतुर्थ स्थापना दिवस, अगले साल 27 जनवरी को निशान यात्रा और 29 को होगी भव्य भजन संध्या
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। श्याम ज्योति सेवा समिति के तत्वाधान में होटल बसंत लीला में आयोजित बैठक में आगामी धार्मिक कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। समिति के अध्यक्ष अचल अग्रवाल ने बताया कि खाटू श्याम मंदिर, दुल्लीचंद चौराहा, रेलवे गंज हरदोई का वार्षिकोत्सव एवं चतुर्थ स्थापना दिवस 27 जनवरी 2026 से बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा।
इस अवसर पर 27 जनवरी, दिन मंगलवार को खाटू श्याम की भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा रजनीश अग्रवाल के आवास, नवीन गल्ला मंडी सरकुलर रोड से प्रारंभ होकर पूरे नगर का भ्रमण करेगी और अंत में खाटू श्याम मंदिर दुल्लीचंद चौराहा रेलवे गंज में संपन्न होगी। इस यात्रा में सभी श्याम भक्तों एवं नगरवासियों को आमंत्रित किया गया है।
इसके अलावा 29 जनवरी, दिन बृहस्पतिवार को सीएसएन डिग्री कॉलेज, लखनऊ चुंगी हरदोई में भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा। इसमें मुख्य भजन प्रवाहक मथुरा धाम के रसिक संत बाबा चित्र विचित्र विहारी दास भक्तों को भक्ति रस में सराबोर करेंगे। इस कार्यक्रम में भी सभी भक्तों और नगरवासियों को आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम की सफलता हेतु समिति ने पुलिस-प्रशासन से आवश्यक सहयोग की अपील की है। बैठक में श्याम ज्योति सेवा समिति और खाटू श्याम मंदिर से जुड़े पदाधिकारी राजेन्द्र पटेल, राज किशोर अग्रवाल, रजनीश अग्रवाल, समर्थ शाह, अमित अग्रवाल बंटी, विजय अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, अंकुर जिंदल, सौरभ गुप्ता और सीए आकाश अग्रवाल मौजूद रहे।
धार्मिक उत्सव को लेकर भक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।