GST की नई दरों से क्या होगा फायदा क्या होगा नुकसान लोगों की राय
GST की नई दरों से क्या होगा फायदा क्या होगा नुकसान लोगों की राय
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी की दरों में बदलाव को लेकर आम लोगों की क्या राय है इस पर जब कुछ लोगों से बात की गई तो हरदोई की युवा उद्यमी और ग्रहणी महिला पारिसा तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा जिस तरह से 20 दिन पहले कहा गया थी कि जीएसटी में कुछ बदलाव किए जाएंगे जिससे आने वाली युवा पीढ़ी को काफी फायदा होगा और 20 दिन के बाद ही लोगों को दिवाली तोहफा मिल गया है इससे दैनिक घरेलू उपयोगी वस्तुओं के सस्ता होने से महिलाओं को घर चलाने में काफी सहायता मिलेगी तो वहीं व्यापार में भी छोटे व्यापारियों को जीएसटी कम होने से काफी फायदा होगा। अभी तक जीएसटी ज्यादा होने के चलते छोटे व्यापारी सही से व्यापार नहीं कर पा रहे थे जबकि अब जीएसटी की दरों में बदलाव के बाद व्यापारियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी उन्होंने कहा कि वह खुद एक महिला उद्यमी है और वह इलेक्ट्रॉनिक शोरूम चलाती हैं व्यापारिक दृष्टि से बात करें या फिर ग्राहक के लिए बात करें तो अब सबको जीएसटी में हुए बदलाव का फायदा नजर आएगा उन्होंने बताया कि सरकार का कहना है कि जीएसटी की दरों में बदलाव कर अब चार की जगह दो जीएसटी स्लैब कर दिए गए हैं जिनमें 18 % और 5% वही तंबाकू और अल्कोहल वाले प्रोडक्ट पर 40% जीएसटी लगाई जाएगी जीएसटी में हुए बदलाव से घरेलू उपयोग के दैनिक सामान सस्ते होंगे वही फ्रिज, टीवी, ऐसी जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान सस्ते होते नजर आएंगे वहीं अब हर कोई चार पहिया वाहन रख पाएगा क्योंकि लग्जरी कारों को छोड़कर अन्य कारों पर जीएसटी कम कर दी जाएगी जिससे आप हर कोई अपना सपना पूरा कर पाएगा इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी दिया।
पारिसा तिवारी मुख्यतः इलेक्ट्रॉनिक शोरूम से जुड़ी हुई है और एक महिला उद्यमी है उन्होंने बताया कि जीएसटी में हुए बदलाव का फायदा एमएसएमई सेक्टर से जुड़े उद्यमियों को काफी ज्यादा होगा क्योंकि अब उत्पादन लागत काम आएगी जिससे उत्पादन में तो बढ़ोतरी होगी ही वहीं अब चीज सस्ती होने से बिक्री में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी वहीं जीएसटी में हुए बदलाव से सरकार को कुछ रेवेन्यू घटा जरूर होगा लेकिन लोगों के हित में सरकार का यह कदम सराहनी है वही मादक पदार्थों के सेवन से बिगड़ रही युवा पीढ़ी को बचाने की कोशिश में एक अच्छा कदम यह है कि तंबाकू और अल्कोहल वाले प्रोडक्ट पर 40% जीएसटी लगाई जाएगी जिससे तंबाकू और अल्कोहल वाले प्रोडक्ट महंगे होंगे जिससे युवा पीढ़ी उसका कम इस्तेमाल करेगी तो कहीं ना कहीं युवाओं के लिए भी जीएसटी में हुआ बदलाव फायदेमंद साबित होगा।