गर्रा नदी से हो रहे कटान का डीएम और एसपी ने लिया जायज़ा, ग्रामीणों से की बातचीत
गर्रा नदी से हो रहे कटान का डीएम और एसपी ने लिया जायज़ा, ग्रामीणों से की बातचीत
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई। जनपद हरदोई में गर्रा नदी के किनारे हो रहे मिट्टी कटान और बाढ़ की समस्या को देखते हुए प्रशासन हरकत में आ गया है। शुक्रवार को जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने थाना पाली क्षेत्रांतर्गत गर्रा नदी का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने नदी किनारे का जायज़ा लेने के साथ ही स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत की। ग्रामीणों ने कटान और बाढ़ से जुड़ी अपनी समस्याएं अधिकारियों के सामने रखीं। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए और आश्वस्त किया कि प्रशासन हर संभव मदद करेगा।
वहीं पुलिस अधीक्षक ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों से अपील की कि किसी भी प्रकार की समस्या या आपात स्थिति में तुरंत पुलिस व प्रशासन को सूचित करें ताकि समय रहते मदद उपलब्ध कराई जा सके।
गर्रा नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे बसे कई गाँव प्रभावित हो रहे हैं जिससे लोगों में चिंता का माहौल बना हुआ है।