Today is 2025/09/16
राज्य / हरदोई / 05 September 2025

हरदोई में डॉक्टर की लापरवाही से 4 साल के मासूम की मौत, क्लिनिक छोड़कर डॉक्टर फरार

हरदोई में डॉक्टर की लापरवाही से 4 साल के मासूम की मौत, क्लिनिक छोड़कर डॉक्टर फरार

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई। शाहाबाद नगर के मोहल्ला माहीबाग में संचालित सज्जाद हॉस्पिटल में डॉक्टर की कथित लापरवाही से चार वर्षीय मासूम की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने आरोप लगाया कि इलाज में लापरवाही के कारण उनके बच्चे की जान गई, जबकि मौत के बाद डॉक्टर क्लिनिक से फरार हो गया।


मृतक बच्चे की पहचान सूर्यांश (4) पुत्र शेर सिंह निवासी जसमई खिरौना थाना बेहटागोकुल के रूप में हुई है। परिजन सत्येंद्र कुमार ने बताया कि देर रात बच्चे को झटके आ रहे थे, जिसके बाद उसे इलाज के लिए डॉ. ए.पी. खान के सज्जाद हॉस्पिटल ले जाया गया। डॉक्टर ने उसे भर्ती कर लिया, लेकिन रातभर उसकी हालत बिगड़ती रही। परिजनों का कहना है कि उन्होंने बार-बार डॉक्टर को फोन किया, लेकिन डॉक्टर ने कहा कि “तुमने तो नींद खराब कर दी, अपने मरीज को यहां से ले जाओ।”


आरोप है कि पूरी रात न तो डॉक्टर और न ही किसी कंपाउंडर ने बच्चे की सुध ली। सुबह डॉक्टर ने मरीज को देखने के बाद कहा कि उसे घर ले जाओ, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। परिजनों ने क्लिनिक पर हंगामा किया, जिसके बाद डॉक्टर वहां से फरार हो गया।


स्थानीय लोगों का कहना है कि सज्जाद हॉस्पिटल बिना बोर्ड और रजिस्टर्ड अनुमति के चल रहा था। नगर में इससे पहले भी कई क्लिनिकों पर इलाज के दौरान मौतें हो चुकी हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ऐसे फर्जी डॉक्टरों और क्लिनिकों पर कार्रवाई नहीं करता।


बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। घटना के बाद से पूरे इलाके में स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

© Media Writers. All Rights Reserved.