गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी भीषण आग, नकदी-जेवरात जलकर राख
गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी भीषण आग, नकदी-जेवरात जलकर राख
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई। अरवल थाना क्षेत्र के श्रीमऊ गांव में गुरुवार की देर शाम गैस सिलेंडर से अचानक भीषण आग लग गई। इस हादसे में घर के भीतर रखी लगभग 20 हजार रुपये की नकदी, जेवरात और गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई।
श्रीउ गांव निवासी अलवर पुत्र राम भरोसे का पुत्र सत्येंद्र घर में खाना बना रहा था। उसने बताया कि गैस सिलेंडर वह गुरुवार को ही गांव की एजेंसी से लेकर आया था। खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर से आग निकलने लगी और देखते ही देखते लपटें पूरे घर में फैल गईं। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया।
ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तेज लपटों के सामने सभी प्रयास नाकाम रहे। घटना की सूचना तत्काल 112 नंबर पर दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी, लेकिन करीब दो घंटे तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंच सकी। इस बीच घर का अधिकांश सामान जलकर राख हो गया।
पीड़ित सत्येंद्र के माता-पिता राजस्थान में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। घर पर वह अकेला ही रहता है। आग लगने से सत्येंद्र पर आर्थिक संकट गहराने की आशंका है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।
इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग गैस सिलेंडर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंतित नजर आए।