Today is 2025/12/17
राज्य / हरदोई / 04 September 2025

भाजपा नेता के दो जगह वोट दर्ज, कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग पर लगाया लापरवाही का आरोप

भाजपा नेता के दो जगह वोट दर्ज, कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग पर लगाया लापरवाही का आरोप

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई। कांग्रेस नेताओं ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर निर्वाचन आयोग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए। आरोप लगाया गया कि भाजपा नेताओं के नाम मतदाता सूची में दो-दो जगह दर्ज हैं, जो निर्वाचन आयोग की लापरवाही और सत्ता के दबाव का बड़ा प्रमाण है।


कांग्रेस नेता आशीष कुमार सिंह सोमवंशी ने बताया कि हरदोई नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता उमेश चंद्र अग्रवाल का वोट दो स्थानों पर दर्ज है। एक वोट आर्यकन्या पाठशाला इंटर कॉलेज के भाग संख्या 218 मकान संख्या 28 पर दर्ज है, जबकि दूसरा वोट भाग संख्या 224 राजकीय इंटर कॉलेज नवीन भवन अशरफ टोला पर दर्ज पाया गया। इसी प्रकार उनकी पत्नी और पूर्व अध्यक्ष मीना अग्रवाल तथा सेवानिवृत्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी रमेश अग्रवाल के भी नाम अलग-अलग वार्डों में दर्ज मिले हैं।


कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जब कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के नाम दो जगह वोट दर्ज होने पर निर्वाचन आयोग ने तत्काल नोटिस जारी किया था, तो अब भाजपा नेताओं पर ऐसी ही कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही। उन्होंने सवाल उठाया कि निर्वाचन आयोग स्पष्ट करे कि यह गड़बड़ी कैसे हुई और दोषी अधिकारियों-कर्मचारियों पर क्या कार्रवाई की गई।


 कांग्रेस नेता जमील अहमद अंसारी ने कहा कि भाजपा नेताओं के नाम पर दर्ज दो-दो वोट लोकतांत्रिक प्रक्रिया के साथ खुली छेड़छाड़ है। उन्होंने निर्वाचन आयोग से पारदर्शी जांच कर कार्रवाई की मांग की।


प्रेस वार्ता में कांग्रेस पदाधिकारी साधू सिंह सोमवंशी, नेतम भारतीय, शशिबाला वर्मा, डॉ. जय प्रकाश, रवींद्र मिश्रा, संजय कुमार सिंह, राजेश पांडेय, शैलेन्द्र वर्मा, निकेश सिंह यादव और अकील खान सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.