Today is 2025/12/17
राज्य / हरदोई / 03 September 2025

हरदोई में BJP झंडा लगी TUV कार ने ALTO को मारी टक्कर, तीन युवक घायल

हरदोई में BJP झंडा लगी TUV कार ने ALTO को मारी टक्कर, तीन युवक घायल

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई जिले के थाना पाली क्षेत्र में रूपापुर स्थित रामवीर ढाबे के पास बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, एक BJP का झंडा लगी TUV कार आगे चल रही ALTO कार से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ALTO कार में सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।


घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को तत्काल अस्पताल भेजवाया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के बाद TUV सवार युवक अपनी गलती मानने की बजाय उल्टा पुलिस से ही अभद्रता करने लगे। यही नहीं, उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों के सामने ही खुद को BJP के उच्च शिक्षा मंत्री का करीबी बताकर दबंगई भी दिखाई।


पीड़ित पक्ष ने बताया कि TUV कार सवार लगातार अपनी गाड़ी की स्पीड बढ़ाकर लापरवाही से चला रहे थे, जिसके चलते यह टक्कर हुई। वहीं, आरोपी युवक घटना को मामूली बता कर बचने की कोशिश कर रहे थे।


फिलहाल पुलिस ने ALTO सवार तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है कि राजनीतिक दबाव का सहारा लेकर खुलेआम इस तरह की गुंडई की जा रही है।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.