घर में खड़ी बाइक से निकला किंग कोबरा, बाइक सवार के उड़े होश
घर में खड़ी बाइक से निकला किंग कोबरा, बाइक सवार के उड़े होश
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई में पिहानी कस्बे के मोहल्ला छीपीटोला में सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक घर के आंगन में खड़ी बाइक से अचानक किंग कोबरा निकल आया। मोहल्ले के आसामू पुत्र अजीजु ने बताया कि उन्होंने रात में अपनी बाइक आंगन में छप्पर के नीचे खड़ी की थी। सुबह जब वह दवा लेने हरदोई जाने के लिए बाइक पर बैठे तो अचानक बाइक के वाइजर से फुंकार की आवाज आई। इससे पहले कि वह बाइक स्टार्ट करते, एक विशालकाय सांप वाइजर से बाहर निकल कर फन फैलाए खड़ा हो गया। अचानक सामने किंग कोबरा देखकर आसामू घबराहट में बाइक से नीचे गिर पड़े। आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए। सभी ने देखा कि बाइक में छिपा सांप वास्तव में किंग कोबरा था। ग्रामीणों ने हिम्मत जुटाकर लकड़ी और डंडे की मदद से काफी मशक्कत के बाद सांप को बाइक से हटाया और पास के बाग में छोड़ दिया। घटना की जानकारी फैलते ही मोहल्ले में दहशत फैल गई और लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।
ग्रामीणों का कहना है कि यह सांप किंग कोबरा था, जो बेहद जहरीला और खतरनाक माना जाता है। फिलहाल सांप के सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिए जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन इस घटना ने क्षेत्र में दहशत जरूर बढ़ा दी है।