Today is 2025/09/16
राज्य / हरदोई / 02 September 2025

हरदोई में सरेशाम ऑटो चालक की हत्या, परिजनों ने किया राजमार्ग जाम

हरदोई में सरेशाम ऑटो चालक की हत्या, परिजनों ने किया राजमार्ग जाम

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई जिले में अपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार की शाम करीब 8 बजे कानपुर-हरदोई-कन्नौज राजमार्ग पर शिवाजी धाम के पास अज्ञात हमलावरों ने ऑटो चालक अंशुल यादव (26) पुत्र अहिवरन यादव निवासी राधा नगर की धारदार हथियार से हत्या कर दी। वारदात इतनी भीषण थी कि मृतक का सिर दो टुकड़ों में बंट गया।


परिजनों को सूचना मिलते ही आक्रोश फैल गया और स्थानीय लोगों संग परिजनों ने राजमार्ग जाम कर दिया। करीब दो घंटे तक चले जाम से कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। गुस्साए लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।


मृतक की मां शारदा देवी ने बताया कि अंशुल ने 2022 में बीए फाइनल किया था और पिछले डेढ़ महीने से ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। रोजाना की तरह वह सुबह 11 बजे घर से निकला था और शाम को लौटना था। शाम 5:44 पर मां से फोन पर बात करते हुए उसने कहा कि सवारी कम मिली है, कुछ देर बाद आएगा। इसके बाद ही उसकी हत्या की खबर आ गई।


घटना की जानकारी मिलते ही सीओ अजीत चौहान, अंकित मिश्रा, कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने जाम खुलवाने के साथ ही घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।

© Media Writers. All Rights Reserved.