हरदोई में मां-बेटी से मारपीट, रास्ते पर अवैध निर्माण का विरोध किया, महिलाओं ने किया हमला
हरदोई में मां-बेटी से मारपीट, रास्ते पर अवैध निर्माण का विरोध किया, महिलाओं ने किया हमला
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/ हर्षराज सिंह
हरदोई के अतरौली थाना क्षेत्र के गहिरा गांव में एक परिवार की महिलाओं के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित शिवकुमार के मकान के पास 35 वर्ष पुराना खड़ंजा मार्ग है, जिस पर गांव के लालजी पुत्र मोहले द्वारा पक्का निर्माण कराया जा रहा था।शिवकुमार ने जब निर्माण का विरोध किया तो उनके साथ गाली-गलौज की गई। डायल 112 पुलिस ने पहुंचकर निर्माण रुकवाया, लेकिन पुलिस के जाते ही काम फिर शुरू कर दिया गया। अतरौली थाने में शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।
मंगलवार दोपहर करीब एक बजे शिवकुमार की पत्नी और बेटी कल्याणमल दवा लेकर लौट रही थीं। घर पहुंचने पर जब उन्होंने निर्माण कार्य का विरोध किया, तो मौजूद महिलाओं ने उन पर हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। पुलिस ने कहा है कि वह मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग की है।