Today is 2025/09/16
राज्य / हरदोई / 02 September 2025

7 साल से लापता युवक सोशल मीडिया पर मिला, दूसरी शादी करने पर पुलिस ने लिया हिरासत में

7 साल से लापता युवक सोशल मीडिया पर मिला, दूसरी शादी करने पर पुलिस ने लिया हिरासत में

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

 हरदोई जिले के संडीला थाना क्षेत्र से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। करीब सात साल से लापता युवक सोशल मीडिया पर दूसरी महिला के साथ रील बनाते नजर आया। पत्नी ने वीडियो देखकर पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद जांच में सनसनीखेज खुलासा हुआ।संडीला पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर जितेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे नियमानुसार हिरासत में ले लिया।

 ग्राम मुरारनगर निवासी शीलू की शादी वर्ष 2017 में ग्राम आटामऊ के जितेंद्र उर्फ बबलू पुत्र हवलदार के साथ हुई थी। वर्ष 2018 में शीलू ने बेटे को जन्म दिया। इसी दौरान जितेंद्र अचानक घर छोड़कर गायब हो गया। उस समय जितेंद्र के पिता ने संडीला थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी और बहू पर ही हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाया था। तब से शीलू मायके में रहकर पति के लौटने का इंतजार करती रही। हाल ही में शीलू ने सोशल मीडिया पर जितेंद्र का वीडियो देखा, जिसमें वह लुधियाना (पंजाब) में दूसरी महिला के साथ रील बनाता नजर आया। पत्नी ने यह वीडियो वायरल कर न्याय की गुहार लगाई। मामला पुलिस तक पहुंचा तो जांच में पुष्टि हुई कि जितेंद्र न केवल जीवित है बल्कि उसने दूसरी शादी भी कर ली है।

सीओ संतोष सिंह ने बताया कि संडीला पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर जितेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे नियमानुसार हिरासत में ले लिया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रंजनीकांत पांडेय, हेड कांस्टेबल दिवाकर मिश्र और कांस्टेबल सुनील कुमार शामिल रहे।फिलहाल पुलिस आवश्यक कानूनी कार्यवाही कर रही है, जबकि पत्नी शीलू ने कहा कि इतने साल तक पति का इंतजार करने के बाद इस सच ने उसे झकझोर दिया है।



© Media Writers. All Rights Reserved.