Today is 2025/09/16
राज्य / हरदोई / 02 September 2025

हरदोई में पिता ने मोबाइल छीना बेटी नहर में कूदी, हरदोई में बीए की छात्रा 18 किमी साइकिल चलाकर पहुंची, तीन घंटे से तलाश जारी

 हरदोई में पिता ने मोबाइल छीना बेटी नहर में कूदी, हरदोई में बीए की छात्रा 18 किमी साइकिल चलाकर पहुंची, तीन घंटे से तलाश जारी

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

भैइया, मैं पुल से नहर में कूदने जा रही हूं , कहकर युवती ने लगाई छलांग, तलाश में जुटे गोताखोर



हरदोई के बेहटागोकुल क्षेत्र में एक बीए फाइनल छात्रा ने शारदा कैनाल में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। छात्रा इकरा खान साइकिल से 18 किलोमीटर दूर सैदपुर पुल तक पहुंची। वह सिटी पावर हाउस के पीछे नुमाइश पुरवा की रहने वाली है।इकरा घर से दवा लेने के बहाने निकली। एक घंटे बाद उसने अपनी सहेली को फोन कर आत्महत्या करने की बात कही। पिता कफील खान ने बताया कि दो दिन पहले उन्होंने मोबाइल के अधिक इस्तेमाल को लेकर बेटी से फोन ले लिया था। हरदोई में पिता की डांट से नाराज होकर युवती ने लखनऊ-पलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सैदपुर पुल से नहर में छलांग लगा दी।नहर में छलांग लगाने से पहले युवती ने पिता को फोन कर खुदकुशी करने की बात भी कही। घटना के तीन घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस और परिजन गोताखोरों की मदद से युवती की तलाश करा रहे हैं। हालांकि कोई सुराग नहीं मिला है।

 शहर काेतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नुमाइशपुरवा निवासी इकरा (20) स्नातक की पढ़ाई पूरी कर चुकी है। इसके बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ ही उसने फीजियोथेरैपी करना भी सीख लिया था। ऑन कॉल वह फीजियोथेरेपी करने भी जाती थी। पिता कफील के मुताबिक किसी के मोबाइल से इकरा ने उन्हें कॉल की।बताया कि वह सैदपुर पुल पर खड़ी है और नहर में कूदकर खुदकुशी कर रही है। इसकी जानकारी पर परिजन वहां पहुंचे तो उसकी साइकिल खड़ी मिली। पिता कफील का कहा है कि उन्होंने इकरा को मोबाइल फोन ज्यादा चलाने से मना किया था। इसको लेकर वह नाराज हो गई थी।वह साइकिल से घर से जरूरी काम से जाने की बात कहकर निकली थी और बाद में फोन पर नहर में कूदने से पहले खुदकुशी के लिए आने की बात कही। बेहटा गोकुल के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि घटना संज्ञान में है। ग्रामीणों, परिजनों और गोताखोरों की मदद से इकरा की तलाश कराई जा रही है।




© Media Writers. All Rights Reserved.