Today is 2025/09/16
राज्य / हरदोई / 01 September 2025

हरदोई में पुलिस हिरासत में युवक की मौत के बाद भारी बवाल मच गया

हरदोई में पुलिस हिरासत में युवक की मौत के बाद भारी बवाल मच गया

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई।मामला शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र का है, जहां 16 वर्षीय लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप में पुलिस ने अहमदनगर निवासी रवि पुत्र रामराज्य राजपूत को हिरासत में लिया था। रविवार रात पुलिस उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया।

परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने लड़की पक्ष से मिलीभगत कर युवक की हत्या की है। मृतक के चाचा का कहना है कि पुलिस ने पांच दिन पहले रवि को उठाया था और रविवार शाम तक हिरासत में रखा। वहीं, एक अन्य चाचा ने आरोप लगाया कि पुलिस ने दो-तीन लाख रुपये लेकर हत्या कर दी। इस घटना से गुस्साए परिजन और ग्रामीण लखनऊ–पलिया नेशनल हाईवे-731 पर जाम लगाकर बैठ गए। करीब 50 महिलाएं ट्रैक्टर-ट्रॉली से पहुंचीं और सैकड़ों की भीड़ कोतवाली में जमा हो गई।

 स्थिति बिगड़ने पर एसपी नीरज जादौन और बाद में डीएम अनुनय झा मौके पर पहुंचे। भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग और लाठीचार्ज करना पड़ा। इसी दौरान एएसपी मार्तंड प्रकाश से धक्का-मुक्की भी हो गई। देर रात हंगामे के बीच पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। सोमवार दोपहर पैनल से पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। इसके बाद फिर से भीड़ कोतवाली पहुंची और सड़क जाम कर दी।

परिजनों ने सीबीआई जांच, सरकारी नौकरी और मुआवजे की मांग की। प्रशासन ने शासन को पत्र भेजने और कार्रवाई का आश्वासन दिया। दबाव बढ़ने पर शाहाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल और एसआई वरुण कुमार शुक्ला को निलंबित कर दिया गया। वहीं, PRV-112 के दो पुलिसकर्मियों समेत अन्य पुलिसकर्मियों और लड़की पक्ष के परिजनों पर गैरइरादतन हत्या समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। मामले के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।


© Media Writers. All Rights Reserved.