हरदोई में कांग्रेस का बड़ा आरोप, मतदाता सूची में फर्जीवाड़े का खुलासा
हरदोई में कांग्रेस का बड़ा आरोप, मतदाता सूची में फर्जीवाड़े का खुलासा
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई में कांग्रेस नेताओं ने पत्रकार वार्ता कर निर्वाचन आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि 2025 विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है।
निवर्तमान जिलाध्यक्ष एवं पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी आशीष कुमार सिंह सोमवंशी ने आरोप लगाया कि हरदोई शहर के आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज के मतदान स्थल पर फर्जी वोट दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि भाग संख्या 218, कक्ष संख्या 1 में आबकारी मंत्री के मकान संख्या 28 पर परिवार के अतिरिक्त 40 और वोट दर्ज हैं। इसी प्रकार भाग संख्या 220, कक्ष संख्या 3 में कुल 1181 वोटों में से लगभग 550 वोट केवल 18 मकान नम्बरों से दर्ज हैं।
कांग्रेस का कहना है कि मतदाता सूची में कई मकान नम्बरों पर असामान्य संख्या में वोट दर्ज किए गए हैं। उदाहरण के तौर पर मकान संख्या 261 पर 34 वोट, 268 पर 42 वोट, 269 पर 24 वोट, 287 पर 32 वोट, 229 पर 36 वोट और 231 पर 35 वोट पाए गए। इनमें हिंदू, मुस्लिम व अन्य समुदायों के मतदाताओं के नाम एक ही मकान पर दर्ज हैं।
कांग्रेस नेताओं ने इसे “वोट चोरी की साजिश” करार देते हुए चुनाव आयोग से तत्काल जांच की मांग की। साथ ही मतदाताओं से अपील की कि वे अपने-अपने बूथों की मतदाता सूची अवश्य जांचें, ताकि कोई बाहरी व्यक्ति उनके नाम पर वोट डालकर विवाद न खड़ा कर सके।
पत्रकार वार्ता में शहर अध्यक्ष जमील अहमद अंसारी, साधू सिंह सोमवंशी, नेतम भारतीय, शशिबाला वर्मा, श्रीराम अनिल, रवींद्र मिश्रा, राजेश पाण्डेय, भुवनेश प्रताप सिंह, श्रीप्रकाश मिश्रा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।