आम के पेड़ से लटकता मिला बुजुर्ग का शव, हत्या की आशंका से गांव में सनसनी
आम के पेड़ से लटकता मिला बुजुर्ग का शव, हत्या की आशंका से गांव में सनसनी
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई। जनपद के थाना मझिला क्षेत्र के लोना गांव में 65 वर्षीय बुजुर्ग का शव आम के पेड़ से संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला। मृतक की पहचान गांव निवासी सूबेदार के रूप में हुई है। घटना के बाद ग्रामीणों में सनसनी फैल गई और लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, गांव में बीती रात दो पक्षों के बीच विवाद और मारपीट हुई थी। परिजनों का आरोप है कि इसी विवाद के बाद सूबेदार की हत्या कर शव को गांव के बाहर आम के पेड़ पर फांसी पर लटका दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि सोची-समझी साजिश के तहत की गई हत्या है।
घटना की सूचना पर गांव में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और आक्रोश जताने लगे। परिजनों ने आरोप लगाया कि सूचना देने के बावजूद थाने की पुलिस मौके पर समय से नहीं पहुंची और न ही पोस्टमार्टम कराया गया। इससे मामले को और भी संदिग्ध माना जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि विवाद के बाद सूबेदार को मारपीट कर जान से मार दिया गया और बाद में फांसी पर लटका दिया गया ताकि घटना को आत्महत्या का रूप दिया जा सके। मृतक के परिजनों ने निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
वहीं, हरदोई पुलिस ने अपने सोशल हरदोई पुलिस के सोशल मीडिया पेज से मामले में वैधानिक कार्रवाई करने और मझिला प्रभारी निरीक्षक को मामले की जांच करने के लिए कहा गया है।