Today is 2025/09/16
राज्य / हरदोई / 01 September 2025

हरदोई में पुलिस हिरासत में युवक की मौत, थाने के बाहर हंगामा

हरदोई में पुलिस हिरासत में युवक की मौत, थाने के बाहर हंगामा

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई जिले के शाहाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस हिरासत में बंद एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक की पहचान ग्राम अहमदनगर निवासी रवि राजपूत पुत्र रामराज्य के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने लड़की पक्ष से मिलीभगत कर बेटे की हत्या की है। जानकारी के मुताबिक, 28 अगस्त को वादी रामप्रसाद ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि रवि उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया। इस आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर रवि को हिरासत में लिया और लड़की को बरामद कर लिया।


परिजनों का कहना है कि रवि को पांच दिन से थाने में रखा गया था। रविवार शाम करीब 7:30 बजे परिजन उसे खाना देकर लौट रहे थे तभी पुलिस ने फोन कर बताया कि रवि की तबीयत बिगड़ गई है। जब वे लौटकर पहुंचे तो रवि मृत पाया गया। पुलिस उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई थी, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।


घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने कोतवाली के बाहर लखनऊ–पलिया हाईवे पर जाम लगाकर हंगामा किया। महिलाएं भी ट्रैक्टर-ट्रॉली से थाने पहुंचीं। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। इस बीच एसपी नीरज कुमार जादौन भी पहुंचे और परिजनों को निष्पक्ष जांच व कार्रवाई का आश्वासन दिया।


परिजनों की तहरीर पर थाना शाहाबाद में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचक उपनिरीक्षक वरुण कुमार शुक्ला को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही PRV–112 के दो पुलिसकर्मी, अन्य पुलिस कर्मियों और लड़की के परिजनों पर भी गैरइरादतन हत्या सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। शव का पोस्टमार्टम पैनल की मौजूदगी और वीडियोग्राफी के साथ कराया जाएगा।


हंगामे के चलते करीब एक से डेढ़ किलोमीटर लंबा जाम लग गया। रात दो बजे तक हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। एसपी ने मामले को क्राइम ब्रांच को सौंपते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया, जिसके बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए। मृतक की मां मिथलेश ने रोते हुए बताया कि उसके सात बच्चों में रवि चौथे नंबर पर था और इंटरमीडिएट के बाद कंप्यूटर सीखकर रोजगार कर रहा था।

© Media Writers. All Rights Reserved.