थाने के अंदर हिरासत में युवक की संदिग्ध मौत, पुलिस महकमे में हड़कंप
थाने के अंदर हिरासत में युवक की संदिग्ध मौत, पुलिस महकमे में हड़कंप
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। शाहाबाद कोतवाली में पुलिस हिरासत के दौरान एक युवक की संदिग्ध मौत से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटना के बाद थाने के अंदर सन्नाटा पसर गया और मामले ने गंभीर मोड़ ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक रवि पुत्र रामराज्य राजपूत निवासी ग्राम अहमदनगर को पुलिस ने एक तहरीर के आधार पर हिरासत में लिया था। तहरीर में ग्रामवासी रामप्रसाद ने आरोप लगाया था कि उसकी नाबालिग पुत्री रीतू (उम्र 16 वर्ष) को रवि बहला-फुसलाकर ले गया है। इसी आधार पर पुलिस ने उसे पकड़कर थाने लाया।
बताया जाता है कि हिरासत के दौरान रवि ने थाने के अंदर फांसी लगा ली। हालांकि इस पर कई तरह की चर्चाएं भी चल रही हैं। शाम करीब 7:50 बजे पुलिस रवि को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां चिकित्साधिकारी डॉक्टर विक्रम ने जांच के बाद उसे ब्रॉड डेड घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस शव को अपने साथ थाने ले गई।
घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड प्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। थाने के अंदर हुई इस मौत से पुलिस पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। लोगों का कहना है कि हिरासत में युवक की मौत कहीं न कहीं पुलिस की लापरवाही को उजागर करती है।
इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। परिजन आक्रोशित हैं और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस उच्चाधिकारियों की निगरानी में पूरे मामले की जांच शुरू हो गई है।