Today is 2025/12/17
राज्य / हरदोई / 31 August 2025

हरदोई में आकाशीय बिजली गिरने से महिला व भैंस की मौत, परिवार में कोहराम

 हरदोई में आकाशीय बिजली गिरने से महिला व भैंस की मौत, परिवार में कोहराम

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

 हरदोई जिले के सांडी थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला और उसकी भैंस की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के भैरमपुर गांव निवासी छविराम अपने परिवार के साथ सांडी तिराहा पर कटरा-बिल्हौर हाईवे के किनारे मकान बनाकर रहते हैं। रविवार शाम इलाके में अचानक तेज बारिश शुरू हो गई।

 बारिश के दौरान छविराम की पत्नी रीना (35) अपनी बंधी हुई भैंस को खोलकर छाया में बांधने के लिए गई थी। तभी अचानक आकाशीय बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आने से रीना और भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि रीना को बचाने का मौका तक नहीं मिला।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। ग्रामीण भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाने का प्रयास किया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 बताया जा रहा है कि मृतका रीना अपने पीछे दो पुत्र और तीन पुत्रियों को छोड़ गई है। अचानक हुए इस हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग आकाशीय बिजली से हुई मौत पर गहरा शोक जता रहे हैं।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.