Today is 2025/12/17
राज्य / हरदोई / 31 August 2025

विद्यार्थी परिषद हरदोई ने पेश की आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा

विद्यार्थी परिषद हरदोई ने पेश की आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा

मीडिया रायटर्स/हर्षराज सिंह 

हरदोई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) संगठनात्मक जिला हरदोई द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित कर चल रही गतिविधियों और आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। जिला संयोजक पुनीत सिंह ने बताया कि सत्र 2025-26 के अंतर्गत हरदोई का सदस्यता लक्ष्य 35,106 रखा गया है, जिसका शुभारंभ 15 जुलाई से किया गया था और यह लक्ष्य जल्द पूरा हो जाएगा।


उन्होंने बताया कि 1 सितम्बर को महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित होगा, जिसमें जिले की 9 नगर इकाइयों से लगभग 300 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा शैक्षिक समस्याओं को लेकर तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा। यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।


25 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक "विकास चेतना सप्ताह" मनाया जाएगा, जिसमें जल, जंगल, जमीन, जन और जानवर के संरक्षण पर कार्यक्रम होंगे। 28 सितम्बर से "स्टूडेंट फॉर हरदोई" अभियान शुरू किया जाएगा जिसके तहत हर रविवार स्वच्छता अभियान चलेगा। इस बार जिले के 114 शिक्षण संस्थानों में इकाइयां बनाई जाएंगी जिनमें 90 इंटर कॉलेज, 19 डिग्री कॉलेज और 5 अन्य संस्थान शामिल हैं।


सितम्बर के अंतिम सप्ताह में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित होगा, जिसमें हाईस्कूल में 80 प्रतिशत से अधिक और इंटर में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले करीब 2000 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। अक्टूबर में "मिशन साहसी" के तहत छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा।


इसके साथ ही 15 नवम्बर को बिरसा मुंडा जयंती पर गौरव दिवस तथा 19 नवम्बर को रानी लक्ष्मीबाई जयंती पर छात्रा सम्मेलन का आयोजन होगा। विद्यार्थी परिषद ने सभी कार्यक्रमों को जनभागीदारी से सफल बनाने का आह्वान किया है।

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.