पाली थाना क्षेत्र के अलियापुर गाँव में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब सरवेंद्र मिश्रा की पुत्री मानवी (22) ने घर के कमरे में तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली
पाली थाना क्षेत्र के अलियापुर गाँव में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब सरवेंद्र मिश्रा की पुत्री मानवी (22) ने घर के कमरे में तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई।परिजनों ने बताया कि मानवी घर पर रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। पढ़ाई में वह काफ़ी मेधावी भी थी। चार भाई-बहनों में वह तीसरे नंबर की थी। घटना के समय घर पर उसका भाई आशुतोष और माँ छोटीबिटिया मौजूद थीं, जबकि पिता नौकरी के सिलसिले में बाहर रहते हैं।
अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन कमरे की ओर दौड़े तो मानवी खून से लथपथ फर्श पर गिरी हुई थी। यह देख घर में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना पाकर पहुँची पाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल हरदोई भेज दिया।