हरदोई में अटल चौक पर कांग्रेस और राहुल गांधी का पुतला दहन
हरदोई में अटल चौक पर कांग्रेस और राहुल गांधी का पुतला दहन
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। शहर के अटल चौक पर शनिवार को कांग्रेस और राहुल गांधी का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन सामाजिक वीरांगना एवं सांस्कृतिक संस्थान के बैनर तले किया गया, जिसकी अगुवाई संस्था की अध्यक्ष सुहाना जैन ने की।
सुहाना जैन ने बताया कि दो दिन पहले बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस नेताओं की ओर से दिए गए बयानों ने मर्यादा की सीमाएं लांघ दीं। इस बार उनके बयान ने असहनीय स्थिति पैदा कर दी। जैन ने कहा कि यह पूरा प्रकरण निंदनीय और शर्मनाक है, जो समाज की गरिमा को ठेस पहुँचाने वाला है।
संस्था की ओर से कहा गया कि राहुल गांधी को देश के लोकतांत्रिक मूल्यों की मर्यादा का पालन करना चाहिए और यदि वे लगातार इस प्रकार की भाषा का प्रयोग करते हैं तो जनता उनके खिलाफ सड़क पर उतरकर विरोध दर्ज कराती रहेगी। प्रदर्शनकारियों ने कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि इस प्रकार की बयानबाजी पर रोक नहीं लगी तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।
इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। पुतला दहन के दौरान "राहुल गांधी होश में आओ" और "कांग्रेस पार्टी मुर्दाबाद" के नारे भी लगाए गए।