Today is 2025/09/16
राज्य / हरदोई / 29 August 2025

हरदोई में शराबी बेटे ने पीट-पीटकर की पिता की हत्या

हरदोई में शराबी बेटे ने पीट-पीटकर की पिता की हत्या

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई में जनपद के देईचोर गांव में शुक्रवार शाम करीब साढ़े 6 बजे दिल दहला देने वाली वारदात हुई, जहां एक शराबी बेटे ने अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक मृतक सर्वधार (60) के तीसरे नंबर का बेटा अंकित शराब के नशे में घर आया और पहले अपनी मां से झगड़ा करने लगा। मां रामादेवी गांव के प्राथमिक विद्यालय में खाना बनाने का काम करती हैं।

झगड़े के दौरान आरोपी अंकित ने गुस्से में आकर अपने पिता सर्वधार को निशाना बना लिया। उसने पिता को पीटना शुरू कर दिया और छाती पर बैठकर उनकी गर्दन दबा दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग भी घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए।

मृतक सर्वधार के पांच बेटे हैं। तीन बेटे बाहर रहकर काम करते हैं जबकि दो घर पर रहते हैं। मृतक का सबसे छोटा बेटा महज 9 साल का है। आरोपी अंकित तीसरे नंबर का बेटा है और मजदूरी करता है।


घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस सनसनीखेज वारदात से गांव में दहशत का माहौल है और परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं।

© Media Writers. All Rights Reserved.