Today is 2025/09/16
राज्य / हरदोई / 28 August 2025

जान जोखिम में डालकर एक ऑटो पर सवार होकर पानी में डूबी पुलिया के रास्ते स्कूल पहुंच रहे 22 बच्चे

जान जोखिम में डालकर एक ऑटो पर सवार होकर पानी में डूबी पुलिया के रास्ते स्कूल पहुंच रहे 22 बच्चे

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई। गम्भीरी नदी में बाढ़ आने पर दयालपुर व नाऊपुरवा कि पुलिया डूबी और नाव पर सवार होकर आने के लिए मजबूर थे बच्चे, नाव को बंद करके बैटरी रिक्शा पर 12 किलोमीटर का चक्कर लगाकर लगभग 22 बच्चे ऑटो पर सवार हो के विद्यालय नाउ पुरवा में पहुंच रहे। बीच में अधूरी पढ़ाई कर ना छुट जाए इसलिए ऑटो का सहारा ले रहे बच्चे शासन प्रशासन ने पुलिया बनवाने जो वादे किए वो सब हवा हवाई साबित हो रहें हैं।


वी ओ -- लगातार सोशल मीडिया पर बच्चों के वीडियो वायरल है लेकिन शासन और  प्रशासन पुलिया बनवाने हेतु कोई ठोस कदम उठाने में असमर्थ लगातार tv चैनलों पर प्रकाशित खबरें शासन और प्रशासन की आंख खोलने का काम कर रही है लेकिन शासन प्रशासन कि आंखों पर पट्टी बंधी हुई है। तमाम ऐसे वीडियो वायरल है लेकिन शासन प्रशासन ने दयालपुर व नाऊपुरवा कि पुलिया का निरीक्षण करना जरुरी नहीं समझा, हर बार बच्चों और अन्नदाताओं को बताया जाता है। कि pwd विभाग को dm साहब के जरिए पत्र भेजा गया है। हर बार पत्र भेजा जा रहा है लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हो रहा है। पुलिया ना बनने से बच्चे और व्यपारी और किसान बहुत ही परेशानियां झेलने के लिए मजबूर है।

© Media Writers. All Rights Reserved.