मैं तुम्हारी सौतन बोल रही हूं, सुनकर बदहवास हुई पत्नी ने मां की गोद में रो-रोकर तोड़ा दम
मैं तुम्हारी सौतन बोल रही हूं, सुनकर बदहवास हुई पत्नी ने मां की गोद में रो-रोकर तोड़ा दम
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई के अतरौली थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जलालपुर गांव की 25 वर्षीय रीता बस में अपनी मां की गोद में दम तोड़ दिया। रीता की शादी ढाई साल पहले सीतापुर के बनियामऊ निवासी शैलेंद्र से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद रीता को टीबी हो गई। बीमारी के कारण उसका पति शैलेंद्र एक साल पहले घर छोड़कर चला गया। परिवार ने रीता का इलाज कराया और वह स्वस्थ हो गई। तीन महीने पहले दोनों पक्षों में समझौता हुआ और रीता को ससुराल भेज दिया गया।
अतरौली थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी गुड्डी ने बताया कि उसने अपनी बेटी रीता (25) की शादी सीतापुर जनपद के मछरेहटा थाना क्षेत्र के बनियामऊ निवासी शैलेंद्र के साथ की थी। शादी के कुछ दिनों बाद रीता को टीबी हो गई। आरोप है कि इसके कारण शैलेंद्र एक साल पहले रीता को उसके मायके छोड़ गया। इस पर मायके वालों ने रीता का इलाज कराया। गुड्डी का कहना है कि तीन माह पहले दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था। इसके बाद बेटी को उसकी ससुराल भेज दिया था। बीती 24 मई को रीता के पिता की मौत हो गई थी। तब रीता मायके आई थी। इसी दौरान उसका पति से विवाद हो गया था। तब से वह अपनी मां और भाई के साथ दिल्ली चली गई थी। गुड्डी के मुताबिक मंगलवार को रीता के मोबाइल पर पति शैलेंद्र के फोन से कॉल आई। उधरसे एक महिला की आवाज आई और उसने कहा कि तुम्हारी सौतन बोल रही हूं। मैं शैलेंद्र की पत्नी हूं। बीमार लड़की को कौन रखेगा। यह सुनकर रीता रोने लगी। दिल्ली से मंगलवार रात ही रीता अपनी मां को लेकर बस से आ रही थी। अतरौली थाना क्षेत्र के ढिकुन्नी के पास मां की गोद में ही रीता ने दम तोड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक मार्कंडेय सिंह ने बताया कि मृतका के भाई रोहित की सूचना पर शव पोस्टमार्टम को भेजा है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि रीता बीमार चल रही थी।