गुटखा थूकने को लेकर सड़क पर बवाल, रायफल लहराने से मची अफरा-तफरी
गुटखा थूकने को लेकर सड़क पर बवाल, रायफल लहराने से मची अफरा-तफरी
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई में बुधवार की देर रात शहर के बड़े चौराहे से सिनेमा चौराहे के बीच उस समय माहौल गरमा गया जब गुटखा थूकने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। बताया जाता है कि लखनऊ चुंगी निवासी राजन कुमार गुप्ता अपने साथियों संग बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने सड़क पर गुटखा थूका। पीछे से बाइक पर आ रहे नुमाइश चौराहा निवासी मयंक शर्मा और उसके साथियों ने इस पर आपत्ति जताई। आरोप है कि इस दौरान प्रथम पक्ष ने गुटखा थूक कर सीधे दूसरे पक्ष की शर्ट पर गिरा दिया, जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया।कुछ ही देर में दोनों ओर से भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और विवाद इतना बढ़ा कि रायफल तक निकाल ली गई। अचानक हुए घटनाक्रम से सिनेमा चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों में दहशत फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली शहर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने पुलिस बल के साथ भीड़ को तितर-बितर किया। इसी दौरान क्षेत्राधिकारी सदर अंकित मिश्रा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों से चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।पुलिस का कहना है कि हालात पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। देर रात हुई इस घटना से शहर में हड़कंप का माहौल रहा।