Today is 2025/09/16
राज्य / हरदोई / 27 August 2025

टोडरपुर पंचायत में धन गबन का मामला, सपा कांग्रेस ने भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार के इस मामले पर उठाया सवाल

 टोडरपुर पंचायत में धन गबन का मामला, सपा कांग्रेस ने भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार के इस मामले पर उठाया सवाल

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई के टोडरपुर ग्राम पंचायत में हुए लाखों के धन गबन मामले में सपा और कांग्रेस खुलकर मैदान में है सपा और कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा सरकार की एक राज्य मंत्री पर भ्रष्टाचारी ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव के सहयोग का आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में बिना काम कराए लाखों रुपए का धन गबन करने वाला आरोपी प्रधान टोडरपुर की ब्लॉक प्रमुख का देवर और ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि भी है वहीं भाजपा सरकार की एक राज्य मंत्री का चहेता भी बताया जा रहा है

 टोडरपुर BDO के औचक निरीक्षण में भारी वित्तीय धन गबन का मामला सामने आया इसके बाद आरोपी ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर दिया गया वहीं मामले में खबर चलने के बाद आरोपी C E के खिलाफ भी मामला दर्ज करने के लिए शिकायती पत्र पुलिस को दे दिया गया लेकिन ऐसे में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जितेंद्र वर्मा जीतू ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की राज्य मंत्री का करीबी ग्राम प्रधान इतना बड़ा भ्रष्टाचारी निकलेगा तो फिर राज्य मंत्री और सरकार पर कैसे विश्वास किया जाए वहीं कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष आशीष सिंह ने कहा कि वह पूर्व में भी इस ग्राम प्रधान और टोडरपुर की ब्लॉक प्रमुख के भ्रष्टाचार के खिलाफ शाहाबाद तहसील में प्रदर्शन कर चुके हैं इसके बाद यह मामला सामने आया है तो भाजपा सरकार और उनके नेताओं की पोल खुल गई है अब ऐसे में अगर कठोर कार्यवाही नहीं होती है तो वह एक बड़ा आंदोलन ऐसे भ्रष्टाचारी ग्राम प्रधानों और ब्लॉक प्रमुखों के खिलाफ करने की तैयारी कर रहे हैं।

© Media Writers. All Rights Reserved.