दुकान के सामने बाइक खड़ी करने पर हुए विवाद में दुकानदार ने युवक के साथ की अभद्रता विरोध करने पर युवक के साथ मौजूद महिला के मारे थप्पड़
दुकान के सामने बाइक खड़ी करने पर हुए विवाद में दुकानदार ने युवक के साथ की अभद्रता विरोध करने पर युवक के साथ मौजूद महिला के मारे थप्पड़
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई जनपद की शहर कोतवाली इलाके में डीएम चौराहे पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक दुकान के सामने बाइक खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया विवाद के दौरान दुकानदार ने बाइक सवार युवक के ऊपर हमला करने का प्रयास किया जिसका विरोध जब युवक के साथ मौजूद उसकी पत्नी ने किया तो दुकानदार ने महिला के भी थप्पड़ जड़ दिया, इसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और मामले की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदार को हिरासत में ले लिया है और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है।
बता दे की दीपांशु बाजपेई अपनी पत्नी आरती वाजपेई के साथ शहर के डीएम चौराहे पर स्थिति सांवरिया स्वीट हाउस पर मिठाई खरीदने पहुंचे इस दौरान उन्होंने चौराहे पर मौजूद इलेक्ट्रॉनिक की दुकान त्रिवेदी इलेक्ट्रॉनिक्स के सामने अपनी बाइक खड़ी कर दी इसके बाद दुकान पर मौजूद दुकान मालिक राजेश त्रिवेदी इस बात से नाराज हो गए और उन्होंने बाइक को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया इसके बाद आरती बाजपेई ने इसका विरोध किया तो दुकान मालिक राजेश त्रिवेदी और आरती वाजपेई व उसके पति दीपांशु के बीच कहा सुनी होने लगी इसी दौरान त्रिवेदी इलेक्ट्रॉनिक्स पर मौजूद दुकान मालिक राजेश त्रिवेदी का बेटा जीवेश त्रिवेदी वहां पर आ गया और उसने आते ही महिला को कई थप्पड़ जड़ दिए इसके बाद मामला और भी बढ़ गया मौके पर पुलिस को बुलाया गया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने जीवेश त्रिवेदी को हिरासत में ले लिया और दुकान पर लगे सीसीटीवी की जांच पड़ताल शुरू कर दी वही बता दे की शहर में अधिकतर दुकानदार फुटपाथ तक अपना सामान रख लेते हैं जिसके चलते राहगीरों को अपने वाहन खड़े करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ऐसे में जब कोई व्यक्ति सड़क किनारे किसी दुकान के सामने अपना वाहन खड़ा कर देता है तो इसी तरह झगड़ा होने लगते हैं यह कोई नई बात नहीं है इस तरह पहले भी कई बार मामले सामने आ चुके हैं लेकिन प्रशासन फुटपाथ को खाली करने की जहमत नहीं उठा रहा है।