80 वर्षीय महिला से दुष्कर्म, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ पुलिस के हवाले किया
80 वर्षीय महिला से दुष्कर्म, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ पुलिस के हवाले किया
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। संडीला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 80 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात ने लोगों को झकझोर दिया। वृद्ध महिला मंगलवार को गांव के पास गन्ने के खेत में घास काट रही थी। तभी वहां मौजूद युवक ने जबरन उसे पकड़ लिया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया। इसके बाद सूचना डायल-112 पर दी गई।
जानकारी पर तत्काल पहुंची पुलिस ने आरोपी को ग्रामीणों से अपने कब्जे में लिया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी का नाम नीरज पुत्र किशनपाल सिंह है, जो मूल रूप से जनपद सीतापुर के ग्राम विरसापुर, थाना अटरिया का निवासी है और संडीला क्षेत्र के ग्राम भगवंतपुर में अपने रिश्तेदार के यहां रहता था।
पीड़िता के परिजनों ने थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दुष्कर्म की धारा सहित सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना संडीला पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी नीरज को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है और पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है।
इस घटना के बाद गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने कहा कि इतनी वृद्ध महिला के साथ इस तरह का घिनौना कृत्य करने वाले आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में कानूनन कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।