सीडीओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले कर्मचारियों का वेतन बाधित, 04 पंचायत सहायकों की सेवा समाप्ति का नोटिस
सीडीओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले कर्मचारियों का वेतन बाधित, 04 पंचायत सहायकों की सेवा समाप्ति का नोटिस
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई।सीडीओ सान्या छाबड़ा नें विकास कार्यक्रमों में गतिशीलता एवं समयबद्धता तथा कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करवाने के लिए आज विकास खंड कार्यालय टड़ियावां का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय खंड विकास अधिकारी इंद्रसेन उपस्थित रहे, उपस्थिति पंजिका चेक करने पर प्रशांत कुमार एवं संदीप अवस्थी तकनीकी सहायक, बीएमएम अमित मिश्रा, अनुपस्थित पाए गए, जिनका तत्काल प्रभाव से आज का वेतन बाधित कर दिया गया।
सीडीओ द्वारा प्रशासनिक भवन के विभिन्न कक्षों, परिसर में स्थित सहायक विकास अधिकारी पंचायत कार्यालय एनआरएलएम कार्यालय तथा प्रेरणा कैंटीन का निरीक्षण किया गया। सहायक विकास अधिकारी पंचायत से आयुष्मान कार्ड की स्थिति जानी गई, 04 पंचायत सहायकों द्वारा कोई काम न करने पर उनकी सेवा समाप्त करने के नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। एनआरएलएम में फीडिंग की समीक्षा करने पर खराब प्रगति पाए जाने पर सहायक विकास अधिकारी आईएसवी नितिन कुमार एवं बीएमएम राजेश कुमार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। सभागार की फॉल सीलिंग खराब पाए जाने पर उसे 15 दिन में ठीक कराकर अनुपालन व्याख्या उपलब्ध कराने के निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिए गए।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ब्लॉक परिषर में स्थित गौशाला का निरीक्षण किया गया तथा पशुओं की पेयजल व्यवस्था एवं भुसागर में उपलब्ध भूसा को देखा गया। पशुओं के रखरखाव के संबंध में केयरटेकर से वार्ता की गई। 4: 30 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय बंद पाए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी करने व संबंधित स्टाफ का आज का वेतन बाधित करने के निर्देश दिए गए।