पोलिंग पार्टी हुई रवाना, 802 बड़े व 275 छोटे वाहन हुए अधिग्रहीत
पोलिंग पार्टी हुई रवाना, 802 बड़े व 275 छोटे वाहन हुए अधिग्रहीत
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई में 13 मई को लोकसभा का चुनाव होना है। हरदोई में दो लोकसभा सीटों पर मतदान होना है उसको लेकर जिला प्रशासन तैयारी पूरी कर चुका है। जिला प्रशासन की ओर से वाहनों को अधिग्रहण करने के लिए वाहन स्वामियों को नोटिस भी जारी कर दी गई थी लगभग 10 से 15 दिन पूर्व वाहन स्वामियों को नोटिस जारी की गई थी। हरदोई लोकसभा मिश्रिख लोकसभा सीट में कुल 2323 मतदान केंद्र हैं जहां मतदान कर्मियों को ले जाने के लिए वाहनों की आवश्यकता है जिसके लिए चुनाव से पहले ही जिला प्रशासन द्वारा 275 छोटे वाहन 802 बड़े वाहनों के अधिग्रहण के निर्देश जारी किए थे। इन सभी वाहनों को शनिवार की शाम तक सीएसएनपीजी कॉलेज व आईटीआई और छोटे वाहनों के लिए जीआईसी में पार्किंग बनाई गई थी। जहां से रविवार को मतदान कर्मियों की रवानगी होना शुरू हो गई है। सभी पोलिंग पार्टियों आज अपने-अपने बूथ की ओर रवाना होना शुरू हो गई है।
*201 वाहन सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिए गये*
जिला प्रशासन की ओर से लोकसभा चुनाव में मतदान कर्मियो जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट व अन्य जरूरत के हिसाब से वाहनों का अधिग्रहण किया गया है।वाहन व्यवस्था के नोडल अधिकारी अतिरिक्त मजिस्ट्रेट धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव हैं जिन्होंने बताया कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी के साथ ही पुलिस फोर्स के लिए भी वाहनों का अधिग्रहण किया गया था। नोडल अधिकारी ने बताया कि हरदोई जनपद में करीब 802 वाहनों का अधिग्रहण किया गया है। ऐसे में जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि के लिए सरकारी विभागों के वाहनों के साथ ही निजी वाहनों का भी अधिग्रहण किया गया है।275 छोटे वाहन अधिग्रहित हुए हैं इनमें से 201 वाहन सेक्टर मजिस्ट्रेट और 33 वाहन जोनल मजिस्ट्रेट को दिए गए हैं इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्रवार सहायक निर्वाचन अधिकारी को दो-दो वहां रिजर्व में दिए गए हैं।