सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव बोले—सब बेहतर, लेकिन खाद को लेकर किसान परेशान
सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव बोले—सब बेहतर, लेकिन खाद को लेकर किसान परेशान
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। जिले में खाद की समस्या से जूझ रहे किसानों की पीड़ा प्रशासनिक निरीक्षण में भी सामने नहीं आ सकी। सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव सौरभ बाबू मंगलवार को हरदोई पहुंचे और उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न गोदामों का मुआयना किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने दावा किया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है और किसानों को समय से मिल रही है।
प्रमुख सचिव ने कहा कि शासन के निर्देश के क्रम में वह जनपद का दौरा करने आए थे। उन्होंने बताया कि जहां-जहां खाद की डिमांड अधिक है और भीड़ जुट रही है, वहां अतिरिक्त इंतजाम किए जा रहे हैं। उनके मुताबिक किसानों को कतई परेशानी नहीं हो रही और पर्याप्त मात्रा में फर्टिलाइजर उपलब्ध है।
हालांकि, निरीक्षण के बाद किसानों और राजनीतिक दलों ने इस बयान पर सवाल खड़े कर दिए। किसानों का कहना है कि अगर सचमुच सब कुछ बेहतर है तो उन्हें खाद के लिए लाइन में लगकर धक्के क्यों खाने पड़ रहे हैं। कई जगहों पर खाद न मिलने से मजबूर होकर किसान चक्का जाम तक कर रहे हैं।
राजनीतिक दलों ने भी प्रशासन पर किसानों की समस्याओं को छुपाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जमीनी हकीकत और अधिकारियों की रिपोर्ट में बड़ा फर्क है। किसानों ने मांग की है कि खाद वितरण की पारदर्शी व्यवस्था की जाए, ताकि उन्हें समय पर खाद मिल सके और उन्हें आंदोलन का सहारा न लेना पड़े।