हरदोई में कार ने साइकिल को मारी टक्करः खेत से घास लेकर लौटते समय हादसा, मेडिकल कॉलेज में मौत
हरदोई में कार ने साइकिल को मारी टक्करः खेत से घास लेकर लौटते समय हादसा, मेडिकल कॉलेज में मौत
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला दर्ज कर फरार कार चालक की तलाश की जा रही है।
खत्ता जमाल खां के रहने वाले संजय वर्मा (34) खेत से घास लेकर घर लौट रहे थे। नमर्दा तीर्थ स्थल के पास शम्मू डॉक्टर के आम के बाग के सामने यह हादसा हुआ। परिजन और ग्रामीण घायल संजय को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद ले गए।
हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर किया। वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के पिता रमेश चंद्र ने कोतवाली शाहाबाद में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला दर्ज कर फरार कार चालक की तलाश की जा रही है।