Today is 2025/09/16
राज्य / हरदोई / 25 August 2025

हरदोई जिले में सहायकों को सर्वे से मुक्ति की मांग अधीनस्थ कृषि सेवा संघ ने जिला प्रशासन को दिया ज्ञापन कहा या राजस्व विभाग का काम है

हरदोई जिले में सहायकों को सर्वे से मुक्ति की मांग अधीनस्थ  कृषि सेवा संघ ने जिला प्रशासन को दिया ज्ञापन कहा या राजस्व विभाग का काम है

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई जिले में अधीनस्थ सेवा संघ ने सोमवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन सोपा संघ ने किस विभाग के प्राविधिक सहायकों को डिजिटल का सर्वे की ड्यूटी से मुक्त करने की मांग की संघ का कहना है की खसरा पड़ताल का कार्य राजस्व विभाग का है मूल दायित्व है इसे लेखपालों द्वारा ही किया जाना है संघ के अध्यक्ष अजय कुमार तिवारी और महामंत्री अनुराग सिंह व सोमनाथ राठौड़ के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में यह मांग की गई कृषि विभाग के तकनीकी सहायक पहले से कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जुड़े हैं इनमें प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि फसल अवशेष प्रबंधन कृषि यंत्रीकरण बीच उत्पादन फसल बीमा और मिलते और पुनरुद्धार शामिल है 


शासनादेश के जरिए खरीफ 2025 के सीजन के लिए लेखपालों को डिजिटल कप सर्विस से मुक्त कर दिया गया अब यह काम प्राइवेट सर्वे पंचायत सहायक रोजगार सेवक और कृषि विभाग की तकनीकी सहायकों को दिया जा रहा है संघ ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि कृषि विभाग के प्राविधिक सहायकों को इस अतिरिक्त ड्यूटी से मुक्त किया जाए इससे किसानों के हित में चल रही योजनाओं को बाधित होने से बचाया जा सकेगा

© Media Writers. All Rights Reserved.