सरकारी और ट्रस्ट की जमीनों पर कब्जे का मामला कांग्रेस ने प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा ज्ञापन
सरकारी और ट्रस्ट की जमीनों पर कब्जे का मामला कांग्रेस ने प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा ज्ञापन
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को भूमाफियाओं के खिलाफ प्रदर्शन किया कांग्रेस ने जिला और शहर के मुख्य चौराहों पर रैली निकाली
प्रदर्शनकारियो ने तहसील प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया उनका कहना है कि प्रशासन के संरक्षण में भूमाफियों सरकारी और ट्रस्ट की जमीनों पर अवैध कब्जा कर रहे हैं इन जमीनों को बेचा भी जा रहा है ज्ञापन में कई जमीनों का जिक्र किया गया ग्राम सभा हरदोई देहात की तालाब और मरघट की जमीने इनमें शामिल हैं कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देशों के बावजूद हरदोई तहसील प्रशासन भूमाफियाओं को संरक्षण दे रहा है उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दो सप्ताह में जमीनों से अतिक्रमण मुक्त नहीं किया गया तो लखनऊ के हजरतगंज गांधी प्रतिमा पर सत्याग्रह किया जाएगा