Today is 2025/09/16
राज्य / हरदोई / 24 August 2025

यूकेलिप्टस लदी ट्रैक्टर-ट्राली में घुसी बाइक, पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत

यूकेलिप्टस लदी ट्रैक्टर-ट्राली में घुसी बाइक, पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई जिले के अतरौली क्षेत्र में रविवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिता और पुत्री की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब हत्याहरण मेला देखकर लौट रहे तीन लोग बाइक से घर वापस जा रहे थे।


जानकारी के अनुसार शांति खेड़ा मजरा बनी निवासी सतीश कुमार (30) अपनी पांच वर्षीय पुत्री साक्षी को बाइक की टंकी पर बैठाकर मेले से लौट रहे थे। उनके साथ रुदौली निवासी मोनू भी बाइक पर सवार था। बताया जा रहा है कि जब यह लोग अतरौली-भटपुर मार्ग पर बाडील बाबा के पास पहुंचे तो अचानक उनकी बाइक सामने चल रही यूकेलिप्टस से भरी ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सतीश और उनकी पुत्री साक्षी की मौके पर ही मौत हो गई।


हादसे में पीछे बैठा मोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि सतीश सुबह से ही बेटी और साथी के साथ मेला देखने गए थे। वापसी के दौरान हुए इस हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया।


पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में मातम छा गया और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

© Media Writers. All Rights Reserved.