नौका विहार के दौरान तालाब में पलटी नाव, किशोर की डूबकर मौत, चार सुरक्षित निकाले गए
नौका विहार के दौरान तालाब में पलटी नाव, किशोर की डूबकर मौत, चार सुरक्षित निकाले गए
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई। जिले के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के जरेरा गांव में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। गांव के तालाब में नौका विहार कर रहे पांच लोगों की नाव अचानक पलट गई। इस हादसे में एक किशोर की डूबकर मौत हो गई, जबकि चार लोगों को ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, जरेरा गांव निवासी सत्यम पुत्र नौरंग अपने साथियों के साथ तालाब में नाव से घूम रहा था। तभी अचानक नाव का संतुलन बिगड़ गया और सभी लोग पानी में गिर पड़े। तालाब में गहराई अधिक होने से सत्यम डूब गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए।
ग्रामीणों ने तत्काल तालाब में कूदकर चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन सत्यम का कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद गोताखोरों को बुलाया गया। काफी मशक्कत के बाद सत्यम को बाहर निकाला गया और आनन-फानन में जिला अस्पताल कन्नौज भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गांव में हुए इस दर्दनाक हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। ग्रामीणों ने किशोर की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।