किसान हित में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन, सिनेमा चौराहा पर चक्का जाम कर जताएगी विरोध
किसान हित में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन, सिनेमा चौराहा पर चक्का जाम कर जताएगी विरोध
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
जिला कांग्रेस कमेटी हरदोई द्वारा अध्यक्ष विक्रम पांडे ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिसमें यूरिया की कमी को लेकर बड़े प्रदर्शन की बात कही प्रेस वार्ता का संचालन प्रवक्ता महामंत्री अमलेंद्र त्रिपाठी ने किया जिसमें बताया कि सोमवार को कांग्रेस कार्यालय से कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह 11 बजे निकलेंगे व जिला अस्पताल होते हुए सिनेमा चौराहा पर मानव श्रृंखला बनाकर यूरिया की कमी को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा।प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष विक्रम पांडे ने कहा कि आज देश के अन्नदाता की जिंदगी बदहाल है वर्तमान की सरकार किसान की आय दोगनी करने का वादा करके सत्ता में आई थी लेकिन दुख की बात है किसान सबसे अधिक परेशान इस सरकार में है व उसे अपनी आजीविका चलाना मुश्किल हो रहा है।
*किसान अपने हक की बात करते है तो उन्हें भाजपा के लोग देशद्रोही कहते है*
शहर अध्यक्ष अनुपम दीक्षित ने कहा कि किसान अपने हक की बात करते है तो उन्हें भाजपा के लोग देशद्रोही कहते है जबकि वो पूरे देश का पेट पालने से साथ की देश की अर्थव्यवस्था में महती भूमिका निभा रहे है,यूरिया इस वक्त किसान की पहली जरूरत है लेकिन सरकार यूरिया के बदले लाठी दे रही है उन्हें कांग्रेस पार्टी गूंगी बहरी सरकार के कान खोलने के लिए यह प्रदर्शन करने जा रही है।जिला महामंत्री/ प्रवक्ता अमलेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि किसान स्वयं को ठगा महसूस कर रहे है जबकि बिचौलियों की मजे भाजपा सरकार में जिले की सभी सहकारी समितियों पर भाजपा के लोग काबिज है फिर यह बड़ा सवाल निकल के आता है कि जमाखोरी कर कौन रहा है कही इनको सत्ता का संरक्षण तो प्राप्त नहीं , देश का दुर्भाग्य है कि वर्तमान में पूंजीपतियों की सरकार है जो अपने व्यापारी मित्रो का करोड़ों का कर्जा माफ कर देते लेकिन किसान को न ही फसल का सही दाम न ही कोई अन्य सुविधा।
पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार सिंह ने कहा कि देश के विकाश में सबसे अधिक अहम योगदान किसानों का लेकिन मोदी योगी की सरकार सिर्फ अपने व्यापारी मित्रो को बढ़ावा देने के लिए किसान परिवारों के साथ खिलवाड़ कर रही है।उपरोक्त प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से महिला अध्यक्ष सुनीता देवी ,जिला महासचिव पी पी वर्मा , उपाध्यक्ष मोहन सिंह , अल्पसंख्य जिला अध्यक्ष चमन अली,एनएसयूआई अध्यक्ष हसन अहमद शामिल रहे।