हरदोई में नहर से मिला लापता युवक का शव, परिजनों में मचा कोहराम
हरदोई में नहर से मिला लापता युवक का शव, परिजनों में मचा कोहराम
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई। कोतवाली पिहानी क्षेत्र के कुल्लही घाट पर रविवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब शारदा नहर में एक युवक का शव फंसा हुआ मिला। मृतक की पहचान कुल्लही गांव निवासी मंगरे पुत्र मुंशी के रूप में हुई है। मंगरे शनिवार से घर से लापता थे, जिसकी तलाश परिजन लगातार कर रहे थे।
सुबह करीब 9 बजे स्थानीय ग्रामीणों ने नहर में शव को तैरते हुए देखा और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। देखते ही देखते घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकलवाया। मृतक मंगरे की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
ग्रामीणों का कहना है कि मंगरे के अचानक लापता हो जाने से परिवार कल से परेशान था। लेकिन आज सुबह उनका शव मिलने से पूरा गांव स्तब्ध है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि मामला हादसे का है या कुछ और। वहीं, अचानक हुई इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है और मृतक के घर पर संवेदनाएं जताने वालों की भीड़ उमड़ रही है।
रविवार की सुबह हुई इस घटना ने गांववासियों को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।