Today is 2025/09/16
राज्य / हरदोई / 24 August 2025

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, जमकर चले लाठी डंडे

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, जमकर चले लाठी डंडे

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

 हरदोई के पाली थाना क्षेत्र के ग्राम चक मजरा उदयपुर में ज़मीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई और लाठी-डण्डे भी चले। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मारपीट में एक पक्ष से तीन और दूसरे पक्ष से दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये,जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामले में पुलिस कार्यवाही करने की बात कह रही है।

बता दें पाली थाना क्षेत्र के चक मजरा उदयपुर के रहने वाले सियाराम पुत्र नत्था ने लगभग 23 वर्ष पूर्व गाँव के ही रामऔतार को कुछ जमीन बेंची थी जिसकी लिखा-पढ़ी एक स्टाम्प पर हुयी थी,इसके बाद लगभग 7 माह पूर्व सियाराम ने वही जमीन किसी दूसरे को भी बैनामा कर दी,इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था,विवाद को लेकर दोनों पक्षों ने पाली थाने में प्रार्थना-पत्र भी दिया था,बताया जा रहा है कि शनिवार को गाँव मे ही दोनों पक्षों के बीच पंचायत हो रही थी इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में गाली-गलौज शुरू हो गया और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गयी ,दोनों पक्षो ने एक-दूसरे पर लाठी-डण्डों व बाँका से हमला कर दिया।मारपीट के दौरान एक पक्ष के सियाराम पुत्र नत्था,प्रेमपाल पुत्र सियाराम व मूर्ति पुत्री सियाराम एवं दूसरे पक्ष से अनीता पत्नी रामऔतार,चिन्टू पुत्र रामऔतार घायल हो गए।

मामले में पाली थाना प्रभारी सोमपाल गंगवार ने बताया कि दोनों पक्षों को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया है,जांच रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

© Media Writers. All Rights Reserved.