संडीला रेलवे स्टेशन पर हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
संडीला रेलवे स्टेशन पर हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई जिले के संडीला रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान संडीला क्षेत्र के मुन्नुखेड़ा निवासी मोहम्मद वसीम के रूप में हुई है। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक किस तरह ट्रेन की चपेट में आया, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। हादसा अचानक हुआ जिससे मौके पर मौजूद लोग कुछ समझ ही नहीं पाए। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिवार को सूचना दे दी गई है। जैसे ही परिजनों को हादसे की जानकारी मिली, उनके घर में कोहराम मच गया। परिवारजन रो-रोकर बेहाल हैं।
इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। लोग घटना को बेहद दुखद बताते हुए रेलवे प्रशासन से सुरक्षा इंतजामों पर ध्यान देने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हादसे के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।