Today is 2025/09/16
राज्य / हरदोई / 23 August 2025

विधायक श्याम प्रकाश की पोस्ट से हरदोई में सियासी माहौल गरमाया

विधायक श्याम प्रकाश की पोस्ट से हरदोई में सियासी माहौल गरमाया

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई के चर्चित भाजपा विधायक श्याम प्रकाश एक बार फिर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। बेबाकी के लिए जाने जाने वाले विधायक अक्सर अपनी ही सरकार और अधिकारियों पर निशाना साधते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के बेटे को मिले प्रोटोकॉल पर टिप्पणी की थी, जो चर्चा में रही। अब एक नई पोस्ट ने जनपद के सियासी गलियारों में हलचल बढ़ा दी है।


इस बार विधायक ने सुप्रीम कोर्ट पर तंज कसते हुए फेसबुक पर लिखा – “जय भैरवनाथ, कुत्तों को सुप्रीम कोर्ट से मिला 10 दिन में न्याय, जबकि इंसानों को नहीं मिलता बीसों वर्ष तक न्याय।” उनकी यह पोस्ट इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।


विधायक की इस टिप्पणी पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोग उनकी बेबाकी के मुरीद बन गए हैं तो कुछ ने इस टिप्पणी पर नाराजगी जताई है। आंकड़ों के अनुसार अब तक 85 लोगों ने पोस्ट पर कमेंट किया है, 7 लोगों ने इसे शेयर किया है और 247 लोग इसे पसंद कर चुके हैं।


यह पहला मौका नहीं है जब विधायक श्याम प्रकाश ने किसी बड़े मुद्दे पर टिप्पणी की हो। इससे पहले भी वह कई पोस्ट के जरिए पार्टी नेताओं और सरकारी व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर चुके हैं। उनकी ताजा पोस्ट से एक बार फिर हरदोई की सियासत में बहस छिड़ गई है।

© Media Writers. All Rights Reserved.