शाहाबाद SDM का “हूटरबाज” ड्राइवर चर्चा में, वीडियो वायरल
शाहाबाद SDM का “हूटरबाज” ड्राइवर चर्चा में, वीडियो वायरल
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। शाहाबाद एसडीएम से अटैच बताई जा रही सरकारी गाड़ी पर सवार एक ड्राइवर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। वीडियो में ड्राइवर “SDM” लिखी गाड़ी में सिगरेट पीते हुए गांव की गलियों में हूटर बजाकर रौब झाड़ता दिख रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि वह आए दिन गांव में आकर तेज हूटर बजाता है और लोगों को परेशान करता है।
बताया जा रहा है कि घटना बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के मवैया गांव की है। स्थानीय लोगों के अनुसार जब ग्रामीणों ने आपत्ति जताई तो ड्राइवर ने गाड़ी सड़क पर खड़ी कर दी और हूटर बजाता रहा, जिससे बाजार और गलियों में अफरा-तफरी मच गई।
वीडियो में दिख रहा युवक अंकित पुत्र टुन्नू पांडे, निवासी मवैया, थाना बेहटा गोकुल बताया गया है। स्थानीय जानकारी के मुताबिक अंकित के पिता टुन्नू पांडे हिस्ट्रीशीटर हैं और उनका नाम सूची में क्रमांक-8 पर दर्ज है। ग्रामीणों ने कहा कि सरकारी नेम प्लेट लगी गाड़ी का इस तरह इस्तेमाल गंभीर बात है और प्रशासन की साख पर सवाल उठाता है।
मामला सामने आने के बाद लोगों ने पुलिस व प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी हरकतें दोबारा न हों। फिलहाल वायरल वीडियो और शिकायतों के आधार पर जांच की बात कही जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो किसी दिन बड़ा विवाद या हादसा हो सकता है। प्रशासन से अपेक्षा है कि सरकारी वाहनों और हूटर के दुरुपयोग पर तत्काल रोक लगाई जाए।