Today is 2025/09/16
राज्य / हरदोई / 23 August 2025

बीयर बार में झगड़े के बाद युवक लापता, परिजनों ने लगाया अपहरण का आरोप, हाइवे पर जाम

बीयर बार में झगड़े के बाद युवक लापता, परिजनों ने लगाया अपहरण का आरोप, हाइवे पर जाम

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई।शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में बीयर बार में हुए झगड़े के बाद एक युवक रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों ने अपहरण और हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। मामला शुक्रवार रात को तूल पकड़ गया जब गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने हाइवे पर जाम लगा दिया।


जानकारी के अनुसार, निहालगंज निवासी रामलाल का बेटा शैलेंद्र गुरुवार रात घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने बताया कि शैलेंद्र का झगड़ा बीयर बार में पवन भारद्वाज और उसके साथियों से हुआ था। इसी दौरान शैलेंद्र के एक साथी की बेरहमी से पिटाई की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।


पीड़ित पिता रामलाल ने शाहाबाद कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि पवन भारद्वाज व उसके साथियों ने झगड़े के बाद उनके बेटे को अगवा कर लिया है। परिजनों का कहना है कि 24 घंटे गुजर जाने के बावजूद युवक का कोई सुराग नहीं मिला है और अनहोनी की आशंका बनी हुई है।


युवक की गुमशुदगी से आक्रोशित परिजनों ने हाइवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। जिससे यातायात बाधित रहा और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।


पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। वहीं, लापता युवक की बरामदगी के लिए विशेष टीम गठित की गई है

© Media Writers. All Rights Reserved.