Today is 2025/12/17
राज्य / हरदोई / 22 August 2025

भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी ने वीरांगना सामजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान सँग बाँटा बाढ़ पीड़ितों का दर्द

भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी ने वीरांगना सामजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान सँग बाँटा बाढ़ पीड़ितों का दर्द

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई में आज भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी ने जनपद की अग्रणी सामाजिक संस्था वीरांगना सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान के साथ मिलकर बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहे बाढ़ पीड़ितों का दर्द बांटने के उद्देश्य से बावन ब्लाक के ऐजा फॉर्म के निकट स्थित ग्राम दिनारी,भदना,बेंजना पुरवा आदि ग्रामों में पहुंचकर पीड़ितों को भोजन के पैकेट एवं ब्रेड,बिस्किट सहित अन्य राहत सामग्री वितरित की।

 भारतीय रेडक्रॉस एवं वीरांगना सामाजिक संस्थान के सदस्यों ने बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचकर उनका हाल जाना और उनको राहत सामग्री देते हुए उनकी हर संभव मदद का भरोसा दिलाया इस दौरान बाढ़ पीड़ितों ने राहत सामग्री पाकर खुशी जाहिर की और कहां की जनपद में जिस तरह से बाढ़ की विभीषिका से लोग त्राहि त्राहि कर रहे हैं ऐसे में इन समाज सेबियों से द्वारा राहत सामग्री मिलना हमारे लिए संजीवनी बूटी की तरह काम कर रही है। 


वीरांगना सामाजिक संस्थान की अध्यक्ष सुहाना जैन ने कहा कि हमारी संस्था बाढ़ पीड़ितों के साथ हमेशा से खड़ी रही हैँ और अब रेडक्रास सोसायटी के साथ मिलकर अत्यधिक प्रभावी ढंग से पीड़ितों की सेवा करने का अवसर प्रदान होगा। शीघ्र ही सोसायटी एवं वीरांगना संस्था के सहयोग से एक स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जायेगा। इस दौरान रेडक्रॉस सोसायटी के कोषाध्यक्ष श्री अनिल श्रीवास्तव,डॉ.कलीमउल्ला जी, करनदीप सिंह गोगा, बलतेज सिंह बरार, श्रीमती विनीता पाण्डेय,श्रीमती बाबी ओमर,निर्मल गुप्ता,अखिलेश गुप्ता आदि मौजूद रहे

Top News

© Media Writers. All Rights Reserved.