Today is 2025/09/16
राज्य / हरदोई / 22 August 2025

शहर के पॉश इलाके में दिन दहाड़े महिला से हुई टप्पेबाजी, लाखो के आभूषण ले उड़े टप्पेबाज, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जाँच में जुटी

शहर के पॉश इलाके में दिन दहाड़े महिला से हुई टप्पेबाजी, लाखो के आभूषण ले उड़े टप्पेबाज, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जाँच में जुटी 

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

 हरदोई में दिन पर दिन टप्पेबाजों और बदमाशों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं। दिनदहाड़े लगातार बदमाश घटना को अंजाम दे रहे हैं। एक बार फिर टप्पेबाजों ने दिनदहाड़े एक वृद्ध महिला को अपना निशाना बनाया।टप्पेबाजों ने महिला को अपनी बातों में बहला फुसलाकर उसके सोने व चाँदी के आभूषण लेकर फरार हो गए हैं। घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है वही वृद्ध महिला का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस अब सीसीटीवी के आधार पर टप्पेबाजों की तलाश में जुटी हुई है। जनपद में लगातार टप्पेबाजी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं लेकिन पुलिस के हाथ अब तक टप्पेबाजों तक नहीं पहुंच पाए हैं। एक बार फिर टप्पेबाजों ने दिनदहाड़े घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है। घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा है वीडियो में भी साफ देखा जा सकता है कि टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देकर भाग रहे टप्पेबाजों का एक युवक पीछा भी कर रहा है लेकिन तब पर टप्पेबाज मोटरसाइकिल पर सवार होने के चलते फरार होने में कामयाब हो जाते है।

 मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी का है जहां की रहने वाली राजकुमारी सिंह पत्नी स्वर्गीय हरिनाम सिंह मंदिर से वापस लौट रही थी कि तभी उनके पीछे दो युवक लग गए इसके बाद युवकों द्वारा राजकुमारी सिंह को अपनी बातों में बहला फुसला कर उनके आभूषण को साफ करने की बात कही। युवकों द्वारा राजकुमारी सिंह की चांदी की पायल को साफ करके भी उन्हें दिखाया जिसके बाद टप्पेबाजों ने राजकुमारी सिंह के सोने के कंगन और सोने की चेन समेत अन्य आभूषण को साफ करने की बात कहते हुए उनसे लेकर फरार हो गए। राजकुमारी सिंह जब तक कुछ समझ पाती तब तक टप्पेबाजों की शिकार हो चुकी थी। राजकुमारी सिंह ने बताया कि टप्पेबाज लगभग 7 तोला सोने के आभूषण और चांदी की पायल लेकर फरार हो गए हैं।टप्पेबाजों के फरार होने का सीसीटीवी भी वायरल हो रहा है। वायरल सीसीटीवी में टप्पेबाज घटना को अंजाम देकर फरार होते नजर आ रहे हैं। घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। जानकारी लगते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और वृद्ध महिला राजकुमारी सिंह के तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत करते हुए टप्पेबाजों की तलाश में जुट गई है। दिनदहाड़े महिला से टप्पेबाजी के बाद आवास विकास के लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश भी है। लोगों का कहना है की दिनदहाड़े हो रही घटनाओं पर पुलिस अंकुश लगाने में पूरी तरह से असफल है।पुलिस की लापरवाही से टप्पेबाजों और बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।

© Media Writers. All Rights Reserved.