Today is 2025/09/16
राज्य / हरदोई / 22 August 2025

पाली के आजादनगर में चोरों का आतंक, रामप्रकाश राजपूत के घर से 50 हजार नकद चोरी

पाली के आजादनगर में चोरों का आतंक, रामप्रकाश राजपूत के घर से 50 हजार नकद चोरी

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र 

हरदोई में पाली कस्बे के आजादनगर मोहल्ले में बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर इलाके में सनसनी फैला दी। जानकारी के अनुसार रामप्रकाश राजपूत के घर पर अज्ञात चोरों ने धावा बोला और मुख्य दरवाजे का ताला खोलकर भीतर प्रवेश कर लिया। चोरों ने अलमारी में रखे करीब 50 हजार रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया। घटना का पता चलते ही परिवारजन व आसपास के लोग सकते में आ गए और पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।


सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलाकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की भी तैयारी की जा रही है, ताकि चोरों तक पहुंचा जा सके।


इस घटना से आजादनगर क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश और दहशत व्याप्त है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि आए दिन क्षेत्र में चोरियां बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस की गश्त न के बराबर है। लोगों ने प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और चोरों को जल्द पकड़ने की मांग की है।


वहीं पीड़ित रामप्रकाश राजपूत का कहना है कि "घर के भीतर रखी रकम अचानक चोरी हो गई। यह रकम घर के जरूरी कामों के लिए रखी गई थी। हम उम्मीद करते हैं कि पुलिस जल्द ही चोरों को पकड़कर हमारा नुकसान पूरा करवाएगी।"


फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है। घटना के बाद क्षेत्रीय लोग सजग हो गए हैं और रात में चौकसी बढ़ाने की बात कह रहे हैं।

© Media Writers. All Rights Reserved.