खाद की किल्लत के बीच सरकारी खाद सेंटरों पर किसानों की भारी भीड़, खाद लेने के लिए मारामारी पर्याप्त मात्रा में किसानों को नहीं मिल पा रही खाद, जिला प्रशासन का दावा जनपद में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है उर्वरक
खाद की किल्लत के बीच सरकारी खाद सेंटरों पर किसानों की भारी भीड़, खाद लेने के लिए मारामारी पर्याप्त मात्रा में किसानों को नहीं मिल पा रही खाद, जिला प्रशासन का दावा जनपद में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है उर्वरक
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। इन दिनों खाद की भारी किल्लत बनी हुई है, सरकारी खाद सेंटरों पर यूरिया लेने वाले किसानों की भारी भीड़ लग रही है लेकिन किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध नहीं हो पा रही है जिससे उनकी फसलें खराब हो रही हैं जबकि जिला प्रशासन का दावा है कि जिले में उर्वरक की कोई भी कमी नहीं है पर्याप्त मात्रा में जनपद में उर्वरक की उपलब्धता है सभी सरकारी सेंटरों पर किसानों को उर्वरक दी जा रही है ऐसे में किसानों से अपील की जाती है कि जरूर से ज्यादा यूरिया ना लें जिससे सभी किसानों को यूरिया मिल सके हालांकि किसानों से बात करने पर पता चला कि वह कई दिनों से अलग-अलग उर्वरक सेंटरों पर दौड़ रहे हैं लेकिन उनको यूरिया नहीं मिल पा रही है सभी सरकारी उर्वरक वितरण सेंटर पर किसानों की भारी भीड़ लगी हुई है।
तस्वीरें हैं हरदोई के प्रधान कार्यालय सरकारी उपभोक्ता भंडार लिमिटेड कि जहां पर आप देख सकते हैं उर्वरक लेने आए किसानों की किस तरह से भीड़ लगी हुई है यूरिया लेने के लिए किसान किस तरह से जद्दो जहद कर रहे हैं, वहीं किसानों का आरोप है कि उनको टोकन नहीं मिल पा रहा है जबकि बिचौलिए अंदर से टोकन जारी करवा ले रहे हैं ऐसे में किसानों की फसलें यूरिया ना मिल पाने के चलते खराब हो रही हैं वहीं जिला प्रशासन की बात करें तो लगातार सूचना विभाग के माध्यम से पत्र जारी कर जनपद में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध होने के दावे कर रहा है जिला प्रशासन का कहना है कि उर्वरक की उपलब्धता की कोई भी कमी नहीं है ऐसे में किसानों को समन्वय बनाकर जरूरत के हिसाब से यूरिया लेनी चाहिए ताकि सभी किसानों को उर्वरक मिल सके।