मां ज्वाला मिष्ठान भंडार के बेसमेंट में लगी आग, भारी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
मां ज्वाला मिष्ठान भंडार के बेसमेंट में लगी आग, भारी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/राजीव कुमार मिश्र
हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के बस अड्डा स्थित प्रसिद्ध मां ज्वाला मिष्ठान भंडार के बेसमेंट में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई, जिससे आसपास हड़कंप मच गया। धुआं उठता देख स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। दमकल कर्मियों और पुलिस बल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटनास्थल पर जुटे स्थानीय लोगों के अनुसार, आग लगने के समय दुकान खुली थी, लेकिन किसी प्रकार की जनहानि की सुचना नही है। प्रशासन ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। हलांकि अभी आग लगने के कारणों का खुलासा नही हो सका, प्रशासन का कहना है कि "आग से हुए नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जांच भी की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।"यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि बाजार क्षेत्र में अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था कितनी प्रभावी और सक्रिय है। अभी कुछ दिन पूर्व नगर के मुख्य बाजार में अचानक आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ था।