चाय की दुकान और मकान के बीच छिपा अजगर, 4 घंटे रेस्क्यू के बाद सपेरे ने निकाला, वन विभाग की मौजूदगी में जंगल में छोड़ा गया
चाय की दुकान और मकान के बीच छिपा अजगर, 4 घंटे रेस्क्यू के बाद सपेरे ने निकाला, वन विभाग की मौजूदगी में जंगल में छोड़ा गया
मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह
हरदोई। पिहानी कोतवाली क्षेत्र के तीन बंदर पार्क मोहल्ले में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एक चाय की दुकान और मकान के बीच अजगर निकल आया। बताया गया कि आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के पास अय्यूब खान की कय्यूम शॉप नाम से चाय की दुकान है और उसके पीछे उनका मकान स्थित है। शाम लोगों ने देखा कि एक बड़ा अजगर मकान की तरफ घुस गया और दुकान व मकान के बीच की दीवार में बने एक सुराख में जा छिपा।अचानक मकान और दुकान के बीच अजगर देख स्थानीय लोग दहशत में आ गए थे और तमाशा देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई थी। जैसे ही अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया, लोगों ने राहत की सांस ली। वन विभाग ने अपील की है कि ऐसे मामलों में तुरंत विभाग को सूचना दें और किसी भी प्रकार की खुद से कार्रवाई करने से बचें।
ग्रामीणों और आस-पड़ोस के लोगों ने काफी कोशिश की लेकिन अजगर को बाहर नहीं निकाल पाए। मामले की सूचना तत्काल वन विभाग की टीम को दी गई। टीम मौके पर पहुंची और करीब चार घंटे तक लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। अजगर गहराई से सुराख में छिपा रहा जिससे वन विभाग के प्रयास विफल हो गए।इस बीच स्थानीय स्तर पर बुलाए गए एक सपेरे ने मोर्चा संभाला। सपेरे ने कुछ देर की मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वन विभाग की मौजूदगी में अजगर को जंगल में छोड़ दिया गया। बताया गया कि अजगर का वजन करीब सात किलो था।