Today is 2025/09/16
राज्य / हरदोई / 19 August 2025

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंची मंडलायुक्त रोशन जैकब, दिए ज़रूरी दिशा निर्देश

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंची मंडलायुक्त रोशन जैकब, दिए ज़रूरी दिशा निर्देश

मीडिया रायटर्स रिपोर्ट/हर्षराज सिंह

हरदोई। लखनऊ मंडल की आयुक्त रोशन जैकब ने मंगलवार को बिलग्राम क्षेत्र के छिबरामऊ स्थित राजघाट के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ जिलाधिकारी अनुनय झा और प्रशासनिक अधिकारियों का पूरा अमला मौजूद रहा। मंडलायुक्त ने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और राहत कार्यों को त्वरित गति देने के निर्देश दिए।


मंडलायुक्त रोशन जैकब ने कटरी बिछुइया, चिरंजीवपुरवा, घासीरामपुरवा जैसे बाढ़ प्रभावित गांवों में मोटरबोट से पहुंचकर वहां के निवासियों से बातचीत की। उन्होंने लोगों के रहने, खाने और चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं ने मंडलायुक्त के समक्ष तीन प्रमुख मांगें रखीं। उन्होंने गंगा किनारे बंधा राजघाट तक जाने वाली सड़क और पुलिया के निर्माण की मांग को जोरदार तरीके से उठाया, जिससे बाढ़ की स्थिति में राहत मिल सके और आवागमन सुगम हो।


इसके बाद मंडलायुक्त मक्कूपुरवा गांव पहुंचीं, जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की और राहत सामग्री के वितरण का जायजा लिया। कुछ ग्रामीणों ने खाद्य पैकेट न मिलने की शिकायत की, जिस पर मंडलायुक्त ने सख्त निर्देश दिए कि जिनके घरों में पानी भरा है, उन्हें तत्काल पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया जाए। जिलाधिकारी अनुनय झा ने भी उपजिलाधिकारी एन. राम को प्रभावित परिवारों को दिन में दो समय का भोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


इस दौरान बिलग्राम स्वास्थ्य विभाग के राजेंद्र कुमार अपने पूरे स्टाफ के साथ मौजूद रहे। मैटरनिटी एंबुलेंस की व्यवस्था के साथ-साथ पशु चिकित्सक रामशंकर ने पशुओं के लिए दवाइयां वितरित कीं। मंडलायुक्त के इस दौरे से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों को नई गति मिली है, और ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है।

© Media Writers. All Rights Reserved.